January 22, 2025

टीकरी बॉर्डर से पांच फुट रास्ता खोलने पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बनी सहमति

Chandigarh/Alive News : बहादुरगढ़ में किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच टीकरी बॉर्डर से आने जाने का पांच फुट रास्ता खुलने पर सहमति बन गयी है। किसान आंदोलन के बाद से ही टीकरी बॉर्डर का रास्ता बंद था। अब दोपहिया वाहन, एंबुलेंस, साइकिल वाले और पैदल लोग इस रास्ते से निकल सकेंगे। ढाई फुट का रास्ता दिल्ली जाने और ढाई फुट का रास्ता दिल्ली की ओर से आने के लिए छोड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले टीकरी बॉर्डर से एक तरफ की एक लेन का रास्ता खोलने के लिए शुक्रवार देर रात चल रहे पुलिस के प्रयासों के दौरान कुछ किसानों ने हंगामा कर दिया था। जैसे ही दिल्ली पुलिस ने आखिरी बैरिकेडिंग लेयर हटाई तो आंदोलनकारी विरोध पर उतर आए। जेसीबी के सामने लेट गए और लोहे के बैरिकेड लगाकर खुद ही दो जगहों से रास्ता बंद कर दिया। यहीं पर सभा शुरू कर दी गई। भीड़ जुटा ली गई और ऐलान कर दिया कि वे अब बॉर्डर नहीं खुलने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। आंदोलनकारी बोले कि अब तक तो वे पांच फुट का रास्ता देने को तैयार थे, लेकिन अब वह भी नहीं देंगे।