November 16, 2024

किसानों को करना पड़ रहा है खाद लेने के लिए भारी परेशानी का सामना

Babain/Alive News : खाद खरीदने के लिए प्वाइंट आफ सेल मशीन किसानों के लिए जी का जंजाल बन गई है। सरकार के द्वारा गत दिनों प्राईवेट खाद विक्रेताओं को खाद की बिक्री के प्वाइंट आफ सेल मशीन देकर खाद विक्रेताओं को इसका प्रशिक्षण तो दे दिया गया है व खाद विक्रेताओं को यह आदेश जारी कर दिए गए है कि यूरीया खाद, ड़ी.ए.पी, पोटाश, सुपर खाद की बिक्री इस मशीन के माध्यम से ही करें। अब खाद खरीदने के लिए किसान के आधार काडऱ् का नम्बर देना व अंगूठे के निशान के सही मिलान करने के आदेश जारी होने के बाद यह प्रणाली किसानों के साथ दुकानदारों के लिए भी एक आफत बन गई है।

प्रदर्शन कर रहे किसान साधु राम, रमेश शर्मा, सुभाष, कर्म चन्द, राजन सैनी, मोनू, लक्ष्मण दास अग्रवाल ने बताया कि सरकार के द्वारा आधार नम्बर अनिवार्य करने से व मशीन मे अधिक समय लगने से उनका काफी समय खाद लेने मे ही खराब हो रहा व आधार नम्बर न होने की सूरत में खाद विक्रेता उन्हें खाद देने से इंकार कर देता है। वही दुकानदारों के अनुभव हीन होने के कारण भी दुकानदारों को भी इस मशीन के कारण भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांग की है खाद खरीदने की इस प्रणाली को सुलभ बनाया जाए।