December 23, 2024

फ़रीदाबाद के प्रणव सूरमा ने एशियन पैरा गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता

Faridabad/Alive News: एशियन पैरा गेम्स 2023 में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में फ़रीदाबाद के प्रणव सूरमा ने 30.01 मीटर के एशियाई पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व भर में हरियाणा के नाम रोशन किया है। ज्ञात रहे कि प्रणव सूरमा गुरुग्राम शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एम3एम फांउडेशन के लक्ष्य स्कॉलर है। गौरतलब है कि प्रणव सूरमा जब 16 साल के थे तब उनका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट होने के कारण उनके स्पाइनल कॉर्ड में चोट लग गई थी और वह पैरालाइज्ड हो गए थे।

प्रणव ने 2018 में स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने का मन बनाया। वह अब एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्समैन है। एम3एम फांउडेशन ने इनको सपोर्ट करने हेतु हर संभव मदद की और आज प्रणव खुद कहते है की एम3एम फाउंडेशन ने जिस तरह इस यात्रा में उनकी मदद की वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने 2019 में बीजिंग ग्रैंड प्रिक्स वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल हासिल किया है वहीं अब पैरा एशिया गेम्स में प्रणव ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर एम3एम फाउंडेशन की चेयरमैन एंड ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने सभी खिलाड़ियों को मेडल लाने के लिए बधाई दी है और उन्होने बताया कि फाउंडेशन स्टूडेंट्स तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप देती है। फाउंडेशन ने इन सभी खिलाड़ियों को पूरा सहयोग दिया है। हमे बेहद गर्व है कि हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर रहे है। फाउंडेशन का उद्देश्य खेल के क्षेत्र में उभरते टैलेंट को प्रोत्साहित करना है। फांउडेशन देश भर से खिलाडियों को ढूंढ़कर उनकी मदद करती है। फांउडेशन की ओर से आगे भी खिलाडियों की मदद करने का सिलसिला जारी रहेगा।