January 23, 2025

फरीदाबाद की अनन्या ने चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल किया अपने नाम, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने दी बधाई

Faridabad/Alive News: 56वीं हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सैनिक कॉलोनी निवासी अनन्या नेगी और उनके साथियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अनन्या की इस उपलब्धि पर कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह व निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना बधाई दी।

कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाओं की शहर में कमी नहीं है, बच्चों को प्रोत्साहन की आवश्यकता है। अनन्या को परिवार एवं माता-पिता की तरफ से पूरा सहयोग मिला। जिसके बल पर आज बैडमिंटन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल किया है। आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करने की आवश्यकता है।

निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना ने कहा कि अनन्या के इस प्रदर्शन से न केवल उसका परिवार बल्कि पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करें। अनन्या की कामयाबी से उनके पिता दीपेंद्र नेगी, उनकी माता एवं तमाम परिजन खुशी से गदगद हैं। दीपेन्द्र नेगी ने कहा कि उनकी बेटी अभिमान है। उन्होंने हमेशा प्रोत्साहित किया और आज वह 56वीं हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्यिनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आई हैं। इस मौके पर प्रेम सैनी, अनिल अरोड़ा(राजू), गुलशन गाबा सहित अन्य मौजूद रहे।