Faridabad/Alive News: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए शनिवार को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों का दल रवाना हो गया। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 से रवाना हुए इस दल को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, निवर्तमान महापौर सुमन बाला, मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, भाजपा सैनिक मंडल अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, रोहित भाटिया, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वार्ड नंबर 40 के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह राणा, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहनलाल अरोड़ा व कालू चौधरी, भारत अशोक अरोड़ा व अधिवक्ता विजय शर्मा (लाला) ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर स्वयंसेवकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और उन्होंने जमकर गंगा मैया के नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। इस मौके पर विधायक धनेश अदलक्खा ने कहा कि महाकुंभ में सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य है, यह फरीदाबाद के लोगों के लिए गर्व की बात है कि यहां से सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोग संगम में स्नान तो करेंगे ही वहां श्रद्धालुओं की सेवा भी करेंगे। उन्होंने उनकी सफल यात्रा की कामना की और विश्वास जताया कि, कार्यकर्ता पूरे मन से अपने इस संकल्प को पूरा करेंगे। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाने को लेकर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और उनकी सफल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि फरीदाबाद जिला महाकुंभ में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा।
महाकुंभ में सभी जाने वाले लोग श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और महाकुंभ में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ भाटिया ने बताया कि, स्वयंसेवकों का दल अपने साथ टॉर्च, मेडिकल किट, थर्मामीटर, झंडे, फोल्डिंग बैड, दरी, मास्क, रस्सी, लाठी, चाय की केतली, एक्सटैंशन बोर्ड, बाल्टी, मग, शीशा, सेफटी पिन, सुई धागा, भजन मंडली का सामान, कैंची सहित खाद्य सामग्री लेकर जा रहा है ताकि वहां लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं रह पाए। अंत में डॉ राजेश भाटिया ने जाने वाले सभी स्वयंसेवकों के परिवार वालों का अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, जानवी भाटिया, अर्चना नरूला, दिया गुलाटी, प्रसोद लाल माटा, भगवान दास कपूर, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, चिमनलाल भाटिया, आशीष अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, ओम प्रकाश छाबड़ा, प्रकाश लाल दुआ, जनक सिंह भाटिया, गिरीश कुमार, प्रेम बब्बर व सतीश कुमार अन्य शामिल रहे।