May 8, 2025

फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, भाई की तलाश में नहर में डूबा मासूम, मिली लाश

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। कटकुल्ला पुल के पास बह रही नहर में एक और डेड बॉडी बरामद की गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान उस छोटे बच्चे के रूप में हुई है जो अपने बड़े भाई की तलाश में उसी नहर के पास पहुँचा था, जहां उसका भाई नहाते समय बह गया था।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक बच्चा नहर में नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया था। परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी। इस दौरान उसका छोटा भाई भी किसी तरह उसी जगह पर पहुँच गया और उसी नहर में बह गया। अब दोनों भाइयों की लाशें अलग-अलग समय पर नहर से बरामद की जा चुकी हैं।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर के पास किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।