December 20, 2024

प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद ने किया टॉप, बना एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर

New Delhi/Alive News : सोमवार को एनसीआर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा दूसरे सबसे प्रदूषित शहर में शुमार रहे। दोनों के शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 रहा। वहीं देश के प्रदूषित शहरों की सूची में नोएडा और ग्रेनो सातवें स्थान पर रहे। ग्रेनो प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के स्टेज-दो के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण शहर में प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है।

बता दें, कि पिछले दिनों हुई बारिश का असर कम होने के साथ ही वायु प्रदूषण का बढ़ना भी शुरू हो गया है। सोमवार को नोएडा और ग्रेनो का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 254 रहा, जबकि एक दिन पहले एक्यूआई 258 रहा था। दोनों शहर के एक्यूआई में मात्र चार अंक का सुधार हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ने की अधिक संभावना है। ऐसे में जिले के लोगों का जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।

एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषित शहर फरीदाबाद (286 एक्यूआई) रहा है। दूसरे नंबर पर नोएडा-ग्रेनो, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद और दिल्ली चौथे स्थान पर रहा है। देश के सबसे प्रदूषित शहर भी दिल्ली-एनसीआर के आसपास के रहे है।

टूट रहे ग्रेप के नियम
नोएडा और ग्रेनो में वायु प्रदूषण की रोकथाम के इंतजाम नहीं हो रहे हैं। ग्रेप के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। एक्यूआई 200 और 300 के बीच होने पर स्टेज-2 के नियम लागू हो जाते है। जिसके तहत धूल उड़ने से रोकना, कूड़े का निस्तारण, मशीनों से सड़कों की सफाई, एंटी स्मॉग गन का प्रयोग और पानी का छिड़काव करना है, लेकिन ग्रेनो प्राधिकरण नियमों का पालन नहीं कर रहा है। ऐसे में वायु प्रदूषण में सुधार होने की उम्मीद नहीं है।