December 23, 2024

फरीदाबाद: बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों ने बताया सफलता का मूल मंत्र

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद डीपीएस स्कूल कक्षा बारहवीं के छात्र मनोमय जैन ने कॉमर्स से जिले में सर्वाधिक अंक 99.2 प्रतिशत, साइंस में सेक्टर-17 एमवीएन स्कूल की छात्रा हरप्रीत ने 97.4 और मानविकी में डीपीएस बल्लभगढ़ की छात्रा साक्षी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सार्वधिक अंक हालिस करने वाले छात्र मनोमे जैन ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बहुत अधिक सपोर्ट किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान भी रूटीन की तरह ही पढ़ाई की और सबसे पहले एनसीईआरटी सब्जेक्ट को पढ़ा। एनसीईआरटी के सभी डाउट्स को स्कूल शिक्षकों से क्लियर कराया गया।

इसके अलावा 12वीं मानविकी में अधिक अंक हासिल करने वाली साक्षी ने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्होंने भी घर में सेल्फ स्टडी की। इसके अलावा एडिशनल सब्जेक्ट पर फोकस किया। लेकिन इस पूरी परीक्षा यात्रा के दौरान स्कूल शिक्षकों का पूरा साथ रहा और अब वह पॉल्टिकल साइंस लेकर अपनी ग्रेजुएशन पूरा करके यूपीएस क्लियर कर डीएम बनना चाहती हैं।

वहीं, साइंस में अधिक अंक प्राप्त करने वाली हरप्रीत के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने घर पर ही तैयारी की। जिसमें स्कूल स्टाफ को बहुत सहयोग रहा। यदि हरप्रीत को कोई परेशानी हुई तो स्कूल के अध्यापकों ने उसके सभी परेशानियों का उसे हल दिया। इसके अलावा घर से परिवार के लोगों का पूरा सहयोग रहा।

10वीं की परीक्षा में 500 में 499 अंक प्राप्त करने वाली अदिति बेलथारिया ने बताया कि उनका लक्ष्य मेडिकल साइंस में काम करने का है। वह मेडिकल साइंस में रिसर्च फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहती है। सबसे ज्यादां अंक प्राप्त करने के बारे में बताया कि सतत प्रयास करना ही एक मात्र तरीका है। केवल कुछ दिन या महीने पढ़कर अच्छा स्कोर नहीं किया जा सकता है।