December 19, 2024

फरीदाबाद: बुराई पर अच्छाई की विजय के साथ रामलीला का हुआ समापन

Faridabad/Alive News: शहर में हो रहे रामलीला मंचन का मंगलवार तो कहीं बुधवार को समापन हो गया। दो वर्षों के पश्चात बड़े स्तर पर हुए मंचन की लोगों ने खूब सराहना की। रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों की माने तो हॉल लोगों की भीड़ से भरे रहे। कलाकारों के मंच पर उतरते ही प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए जाते थे, बुधवार को रामलीला के कलाकारों को सम्मानित किया गया।

26 सितंबर से श्री धार्मिक, श्रद्धा, विजय, शिव मंदिर, अजरोंदा और श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा था। भड़ाना चौक पर रामलीला का मंचन कर रही शिव मंदिर रामलीला कमेटी और अजरोंदा गांव में रामलीला का मंचन कर रही रामलीला कमेटी ने अहिरावण के वध के साथ रामलीला का समापन किया। वहीं श्री धार्मिक, श्रद्धा, विजय, और श्री रामलीला कमेटी ने राजतिलक के साथ बुधवार को रामलीला का समापन किया।

रावण के वध के साथ हुई बुराई पर अच्छाई की विजय
श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंच पर भी रावण वध दिखाया गया। यहां राम- रावण युद्ध दिखाया गया। कमेटी के सदस्य अनिल चावला ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता है। मंच पर ही रावण का वध कर दिया जाता है। इससे अतिरिक्त सेक्टर 37 में रामलीला का मंचन कर रही श्री रामलीला कमेटी ने बुधवार को राजतिलक के साथ रामलीला का समापन किया। एनआईटी 5 नम्बर एम ब्लाक में चल श्री धार्मिक कमेटी द्वारा चल रही रामलीला में रावण वध के साथ रामलीला का मंचन समाप्त हुआ। कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।