Faridabad/Alive News: अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 7 किलो 480 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी ने 8-10 दिन पहले बिहार से 10 किलो गांजा ₹50000 में लेकर आया था, जिसमें से उसने ढाई किलो के लगभग गांजा दिल्ली में बेच दिया, बाकि को फरीदाबाद में बेचने के लिए लेकर आया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम को गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दिल्ली से इस्माइलपुर पल्ला में स्कूटी पर सवार होकर गांजा बेचने के लिए लेकर आएगा, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने नाकाबंदी कर हैदर अली वासी नासपट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल आली विहार दिल्ली को मच्छी मार्केट इस्माइलपुर से 7 किलो 480 ग्राम गांजा सहित काबू किया, जिस पर थाना पल्ला में NDPS Act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी के अपराधी रिकॉर्ड के बारे में भी जांच की जा रही है।