November 23, 2024

फरीदाबाद पुलिस को नूंह में दौड़ा दौड़ाकर पीटा, एसआई व एचसी की हालत गंभीर

Faridabad/Alive News: हरियाणा के नूंह जिले के गांव गोकुलपुर में चोरी के वाहन खरीदने वाले गैंग को पकड़ने पहुंची फरीदाबाद सीआईए की टीम पर 50-60 लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हमले में 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है। इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं हमलावर पुलिस की हिरासत से अपने 2 साथियों को भी छुड़ा ले गए।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने नूंह एसपी वरूण सिंगला से इस मामले में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। नूंह पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हुई थी। वाहन चोरों ने उसे नूंह जिले में पुन्हाना के गोकुलपुर गांव निवासी अजहरुद्दीन को बेचा था। मुखबिर की सूचना मिलने पर सीआईए के आधा दर्जन पुलिसकर्मी अपने सरकारी वाहन से अजहरुद्दीन को पकड़ने के लिए बुधवार की रात गांव पहुंच गए।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि इसी दौरान आरोपी के भाई जहीर ने गांव में शोर मचा दिया। शोर सुनकर गांव के 50-60 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पुलिस टीम को घेर लिया और हमला कर दिया।

इस हमले में दबिश देने गए सभी आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। इनमें एएसआई नवीन और हेड कॉन्स्टेबल कायम की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया। किसी तरह से जान बचाकर पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल एसआई नवीन और हेड कॉन्स्टेबल कायम को पुन्हाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर करा फरीदाबाद ले आए। ऊंचा गांव थाना प्रभारी जगबीर ने बताया कि चोरी के वाहन खरीदने वाले अजहरुद्दीन को पुलिस पकड़ कर ला रही थी। तभी उसके भाई जहीर और गांव के अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

पुन्हाना थाने में आरोपी अजीत और जहीर समेत 50-60 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजहरुद्दीन फरीदाबाद और पलवल से चोरी होने वाले वाहनों को खरीद-फरोख्त का काम करता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उसके गांव में दबिश देने पहुंची थी।