January 5, 2025

फरीदाबाद पुलिस ने सेक्टर 14 में यातायात समस्या का समाधान किया

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के सेक्टर 14 में यातायात समस्या को लेकर आरडब्ल्यूए ने शिकायत दर्ज की थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर सेक्टर 14 पहुंची और समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।

आरडब्ल्यूए द्वारा दी गई शिकायत में सेक्टर 14 में जाम लगने के संबंध में बताया गया था। पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने उपस्थित सदस्यों से जानकारी हासिल की और आश्वासन दिया कि जल्द ही जाम से निजात दिलाई जाएगी।

इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त महोदया द्वारा सेक्टर 14 में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान यातायात से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पुलिस उपायुक्त यातायात के द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद उनके निवारण के लिए आश्वासन दिया गया।