April 17, 2025

फरीदाबाद: पुलिस ने चैकिंग के दौरान ई रवाना बिल न होने पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली किया सीज

Faridabad/Alive News: अवैध खनन रोकने सहित बिना ई रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर हरियाणा सरकार की पारखी नजर है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के आदेशानुसार विभागीय टीम पूरी मुस्तैदी से अपना दायित्व निभाते हुए हर पहलू पर फोक्स कर रही है।

जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की टीम द्वारा निरन्तर जिला में अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चैकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी टीम ने खनिज वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसकी में रोडी, डस्ट भरा हुआ था चेक करने के लिए ड्राइवर के पास कोई बिल व ई रवाना नहीं था जिसे एनआईटी थाने पांच ने सीज किया है।

इस अभियान के अंतर्गत जहां अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई रवाना बिल के जिला की सड़कों से न निकले इसकी पूरी मॉनिटरिंग हो रही है।