February 24, 2025

सड़क निर्माण के चलते फरीदाबाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Faridabad/Alive News: सड़क निर्माण के चलते बड़खल से पाली रोड जाने वाले यातायात का डायवर्जन आवश्यक है। ऐसे में फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चालको की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वर्तमान में भांकरी से पाली तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस संदर्भ में दो हिस्सों में उपरोक्त सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन भारी यातायात आवाजाही के कारण, सड़क का निर्माणाधीन आखिरी हिस्सा अधूरा है। अत: सड़क के अंतिम खंड के सुविधाजनक निर्माण के लिए, बडख़ल से पाली रोड की तरफ़ जाने वाले यातायात का डायवर्जन आवश्यक है।

अत: नागरिकों के सुविधाजनक गंतव्य को सुनिश्चित करने के लिए भांकरी से पाली जाने रूट को डाइवर्ट किया गया है। सभी नागरिक एवं यात्रीगण बड़खल से पाली की तरफ़ जाने के लिए फ़रीदाबाद से गुरुग्राम रोड या डबुआ होते हुए पाली के लिए प्रस्थान करें अन्यथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें तथा ट्रेफिक एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें।