December 28, 2024

साइबर ठगी से बचाव के लिए फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News : साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी ऐप का उपयोग किया जाता है जिसमें वह दूसरे लोगों द्वारा कमाए गए फर्जी मुनाफे की फोटो दिखाकर व्यक्ति को लालच देते हैं। सामने वाला व्यक्ति भी एक झटके में ही मोटी कमाई के लालच में आकर अपनी सारी जमा पूंजी निवेश करने के लिए तैयार हो जाता है और इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

साइबर अपराधियों द्वारा इस प्रकार लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसाकर एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। यही फर्जी खाते अन्य प्रकार की चाइनीज या टेलीग्राम या टास्क आधारित साइबर ठगी के मामलों में उपयोग किए जाते हैं।

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आमजन को इस प्रकार की साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने से पहले इसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें और ऐसे ही किसी सोशल मीडिया पर प्राप्त लालची ऑफर में आकर अपना पैसा नहीं गवाएं अन्यथा आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप अपने साथियों को भी इस प्रकार होने वाली साइबर ठगी के बारे में जागरूक करें।