Faridabad/Alive News: ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने ऐरिया में पेट्रोलिंग करके शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए हैं।पुलिस आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें।
सभी थाना चौकी प्रभारी अपने-अपने एरिया में अलर्ट रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार द्वारा फिर से मास्क लगाने के आदेश दिए गए हैं लोगों से अपील है कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाएं करोना गाईड लाइनों का पालन करें। ईद के अवसर पर कुछ उपद्रवी लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
फरीदाबाद पुलिस इस प्रकार के तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और यदि कोई भी व्यक्ति समाज में शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। ईद के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग बाजी कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जाती है ऐसे उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी।