December 22, 2024

फरीदाबाद: पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार

चोरी के मामले में आरोपी विजय गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की पानी की मोटर बरामद कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम विजय उर्फ भटूरी गांव अंखीर फरीदाबाद को पानी की मोटर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे फुटेज से हुई थी।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पानी की मोटर को सेक्टर 21c के एक मकान से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में दो अवैध हथियार के मामले थाना सूरजकुंड में दर्ज है।