February 24, 2025

फरीदाबाद न्यूज: वाहन चोर युवक को पुलिस ने किया काबू

वाहन चोर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : वाहन चोर आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 58 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को साजिब खान वासी बल्लबगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-59 में अपनी ड्युटी पर मोटरसाइकिल से आया था। मोटरसाइकिल को कम्पनी के गेट के सामने खडा किया था। जो उसको ड्युटी के बाद नही मिली। जिसका मामला थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया था।

मामले में अपराध शाखा टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी सलमान को ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-58 से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। सलमान गांव खंदावली सेक्टर-58 का रहने वाला है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मोटरसाइकिल को सेक्टर-59 एरिया से चोरी किया था। इसके अलाव चोरी के 2 अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी ने थाना सेक्टर-58 के चोरी के मुकदमें मेें मोटरसाइकिल को राजीव कॉलोनी एरिया से बरामद कराया है। थाना डबुआ के एक वाहन चोरी का और खुलासा हुआ है। जिसको पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर मोटरसाइकिल को बरामद किया जाएगा।