January 23, 2025

Faridabad News: वाहन चोरी के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया काबू

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच AVTS ने वाहन चोरी करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में मामला दर्ज कर पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रिजवान को धौज फतेहपुर रोड से पिकअप गाडी सहित गिरफ्तार किया है। जिसका मामला थाना मुजेसर में दर्ज है। पिकअप गाडी के संबंध में कमलेश कुमार डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद ने गाडी को वर्लपुल चौक पर 2 नवम्बर की शाम के समय खडी की थी। जिसको अगले दिन 03 नवम्बर को सुबह देखा तो, गाडी नही मिली। जिसकी शिकायत थाना मुजेसर में दर्ज किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गाडी को वर्लपुल चौक से रात के समय चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मामले पलवल, सोहना और जयपुर में दर्ज है।