January 5, 2025

Faridabad News : गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 490 ग्राम गांजा बरामद हुआ था।

आरोपी दिवाकर सिंह को 14 अगस्त को भगत सिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गांजा देव नाम के व्यक्ति से 2000 रुपये में खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने देव कुमार को गुडियर कम्पनी के सामने से गिरफ्तार किया, जो गांव चंदावली बल्लभगढ़ का रहने वाला है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह गांजा दिल्ली में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाता है। आरोपी के घर से 15 किला 580 ग्राम गांजा और भी बरामद हुआ है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।