January 23, 2025

Faridabad News : डिमांड के अनुसार स्कूलों में नही पहुंच रहे ड्यूल डेस्क

Faridabad/Alive News: एक साल बाद भी राजकीय स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए ड्यूल डेस्क की सुविधा नहीं हो पाई। डेस्क की कमी लगभग सभी स्कूलों में बनी हुई है। अधिकारियों ने जुलाई माह में शिक्षा विभाग को एक और रिमाइंडर भेजकर जिले के 99 स्कूलों के लिए 3842 ड्यूल डेस्क की मांग थी, लेकिन विभाग की ओर से जिले में 2389 ड्यूल डेस्क भेजे गए है, जबकि 1453 ड्यूल डेस्क आने अभी बाकी है।

राजकीय स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाओं को विभाजित किया गया। इसके अनुसार ही स्कूलों की डिमांड विभाग को भेजी गई थी। जिले के अधिकतर स्कूलों में ड्यूल डेस्क की कमी बनी हुई है। राजकीय स्कूलों के स्टुडेंट्स आज भी जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर है। वही दूसरी ओर विभाग ने जिला पलवल और फतेहाबाद में जरूरत से ज्यादा ड्यूल डेस्क खरीद कर भिजवायें गये है।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
जिले के लगभग सभी स्कूलों में ड्यूल डेस्क भेज दिये गये है, लेकिन 1453 ड्यूल डेस्क अभी आने बाकी है। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है, जल्द ही ड्यूल डेस्क को मंगवा लिया जाएगा।
-अशोक बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।