January 5, 2025

Faridabad News : क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ा

गांजा तस्करी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 260 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने आरोपी तमिशपाल को गांव करनेरा बल्लबगढ़ से 260 ग्राम गांजा सहित काबू किया। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी शिव मंदिर कालोनी करनेरा गांव का रहने वाला है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली के सदर बाजार से गांजा को 3 हजार में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।