April 24, 2025

Faridabad News: कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद गोली चलने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद के सेक्टर 28 में एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के सेक्टर 28 में एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार गिर गया। घटना के बाद रिंकू और मनोज ने मदद की, लेकिन कार में सवार दो लड़कों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े में एक लड़के ने अवैध हथियार से गोली चला दी, जो रिंकू के कान में छेद करते हुए निकल गई। इस मामले में थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने दोनों आरोपियों को 26 नवंबर को शाम करीब 6.00 बजे गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत और सुरजीत का नाम शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुनीत ने गोली चलाई थी। अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार पुनीत पर थाना ओल्ड में लड़ाई-झगड़े का तथा उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जालसाजी में मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार राज प्रति और गोली लगने से घायल रिंकू वासी गाँव सैंडा फरीदपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ की हालत सामान्य है।