January 5, 2025

Faridabad News: वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पल्ला थाने में मामला दर्ज है।

इस्माईलपुर के निवासी पियुष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रोजाना अपनी मोटरसाइकिल से ङयूटी पर जाता है।शाम को ङयूटी से आकर उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बहार खङी की । जो सुबह उसने देखा तो मोटरसाइकिल जगह पर नही मिली। जिसका मामला थाना पल्ला में दर्ज है।

जिसपर क्राइम ब्रांच DLF ने कार्यवाही करते हुए आरोपी असरफ अहमद को दुर्गा बिल्ङर से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की मोटरसाइकिल उसने अजय नगर पल्ला से चोरी की थी। जिस पर पूर्व मे वहान चोरी और घर मे चोरी के मामले दर्ज है।

आरोपी जिन मामलो मे भी जेल जा चुका है। आरोपी से पूछताछ मे खुलासा घर मे चोरी के मामले मे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांङ पर लिया जाएगा ।