April 13, 2025

फरीदाबाद नगर निगम ने उठाया स्वच्छता की ओर बड़ा कदम

Faridabad/Alive News: नगर निगम सदन की बैठक के बाद आज नगर निगम अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत नगर निगम कर्मचारियों ने शहर के कई इलाकों में साफ-सफाई का कार्य करते हुए स्वच्छता अभियान को गति दी।

प्रमुख रूप से बाटा पुल के पास स्थित एक बड़े खत्ते की पूरी तरह से सफाई कराई गई, जिससे आसपास के लोगों को काफी राहत मिली। इसके अलावा, नगर निगम के सभी जोन में यह अभियान जोर-शोर से चलाया गया और कई जगहों पर कचरा उठवाकर सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाया गया।

नगर निगम मुख्यालय के सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां से नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां तुरंत टीम भेजकर समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सफाई अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा ताकि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सके। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डाले।