May 19, 2024

फरीदाबादः अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: जिला में 58 स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 100101 लोगों को बुस्टर डोज वैक्सीन लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली और दूसरी डोज़ सहित कुल 4071984 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

एसएमओ डॉ. मान सिंह ने बताया कि बुधवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला के वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1365080 लोगों को पहली और 1118268 लोगों को दूसरी और 19989 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई। 40147 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39832 को दूसरी और 9335 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13376 को प्रथम, 13613 को दूसरी और 2934 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई।

बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 45 से 59 आयु के लोगों को 375011 को प्रथम, 345517 को दूसरी और 24721 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को 204831 को प्रथम, 189225 को दूसरी और 43122 लोगों को बूस्टर डोज सहित कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 58567 बच्चों को पहली तथा 25695 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई।