January 23, 2025

फरीदाबाद माॅडल स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद माॅडल स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। (मेडिकल स्ट्रीम) में दीपांश जोशी ने 96 प्रतिशत अंक (पीसीबी) लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और तीक्क्षा वाधवा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। तथा (नोन-मेडिकल) स्ट्रीम में आशीष सिंह नेगी ने 95 प्रतिशत अंक (पीसीएम) लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्शिता भट्ट ने 94.7 प्रतिशत अंक और साहिल  ने 90.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

(काॅमर्स स्ट्रीम) में ऋषिका बरनवाल ने 94.3 प्रतिशत अंक लेकर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल का नाम रोशन किया। (फिजिक्स) मे दीपांश जोशी ने 98 प्रतिशत, तीक्क्षा वाधवा ने 95 प्रतिशत, अर्शिता भट्ट ने 95 प्रतिशत, साहिल चौहान ने 94 प्रतिशत और आशीष सिंह नेगी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (बायोलाॅजी) में आशिया जावेद ने 98 प्रतिशत, भावना शर्मा ने 97 प्रतिशत, दीपांश जोशी ने 95 प्रतिशत, तीक्क्षा वाधवा ने 95 प्रतिशत और अंजली द्विवेदी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (गणित) में आशीष सिंह नेगी ने 98 प्रतिशत, साहिल चौहान ने 95 प्रतिशत, अर्शिता भट्ट ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (कैमिस्ट्री) में तीक्क्षा वाधवाने 95 प्रतिशत, अर्शिता भट्ट नस 95 प्रतिशत, दीपांश जोशी ने 95 प्रतिशत, आशीष सिंह नेगी ने 94 प्रतिशत और अंशुल दुबे ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

(अर्थशास्त्र) में ऋषिका बरनवाल ने 96 प्रतिशत, अभिषेक ने 95 प्रतिशत और कुश गौर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (अकाउंटेंसी) में माया चौहान ने 95 प्रतिशत और ऋषिका बरनवाल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।(बिजनेस स्टडीज) में ऋषिका बरनवाल ने 95 प्रतिशत, कुश गौर ने 95 प्रतिशत, स्नेह ने 95 प्रतिशत, साक्षी राॅय ने 94 प्रतिशत और दानिश ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (अंग्रेजी) में अर्शिता भट्ट ने 94 प्रतिशत, साहिल चैहान 94 प्रतिशत, अभिषेक ने 91 प्रतिशत, माया चौहान ने 91 प्रतिशत और दीपांश जोशीने 90 प्रतिशत। (फिजिकल ऐजुकेशन) में तीक्क्षा वाधवाने 99 प्रतिशत, ऋषिका बरनवाल ने 96 प्रतिशत, स्नेह ने 96 प्रतिशत, अभिषेक ने 94 प्रतिशत और माया चौहान ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 38 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एफएमएस को चार चाँद लगा दिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शशीबाला और निदेशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए उत्साहित किया।