December 26, 2024

दाखिले में पिछले साल के मुकाबले फरीदाबाद के सरकारी स्कूल पिछड़े, पढ़िए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

कक्षा पहली और ग्यारहवीं में हुए 2470 कम दाखिले

Faridabad/Alive News : जिले के सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल कक्षा पहली में दाखिलों में काफी कमी आई है। जिले में 29 जुलाई तक हुए दाखिलों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले 5 हजार कम दाखिले हुए हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस साल पहली कक्षा में कुल 6826 बच्चों ने दाखिला लिया है। जबकि पिछले साल कुल 11775 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था।

इसके अलावा कक्षा 11वीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी कोई खास इजाफा देखने को नही मिला है। इसमें भी पिछले साल के मुकाबले बहुत कम दाखिले हुए है। इस साल सरकारी स्कूल में कक्षा 11वीं में केवल 8407 विद्यार्थियों ने दाखिले लिए है। जबकि 3899 विद्यार्थियों ने दाखिला ही नही लिया है। सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के दाखिले का यह आंकड़े जिला शिक्षा कार्यालय की लापरवाही का नतीजा है।

वहीं मंगलवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से कम पंजीकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई। साथ ही स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के सख्त आदेश भी दिए गए।
बता दें, कि 2021-22 सत्र में सरकारी स्कूल में दाखिले बढ़े थे, क्योंकि उस समय निर्वतमान जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने स्वंय कॉलोनी- कॉलोनी और गांव गांव जाकर दाखिले कराने के लिए मुनादी की थी। विभाग की ओर से किए गए विशेष प्रयासों के कारण ही पिछले साल सरकारी स्कूलों में दाखिले की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। इस बार भी शिक्षा निदेशालय ने पहले की भांति सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए नजदीकी इलाकों में जाकर विशेष अभियान चलाने और अभिभावकों को जागरूक कर दाखिला संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारियों की तरफ से स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए अधिकारी कितना प्रयास कर रहे है इसका अंदाजा इस साल सरकारी स्कूलों में हुए दाखिले से लगा सकते है।

क्या कहना है शिक्षा मंत्री का

कंवरपाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री हरियाणा।

मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नही है। आपने बताया है तो अब इस बारे में संज्ञान लेंगे और जिले में दाखिले को लेकर अगर कोई लापरवाही मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।