Faridabad/Alive News: पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराने में अहम भूमिका निभाने पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा को फरीदाबाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने तस्वीर भेंट कर धन्यवाद किया।
दरअसल, हरियाणा सरकार ने बीते दिनों पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया था जिससे निजी स्कूल संचालक नाराज थे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर लेने की अपील की। सरकार ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अपील को मान लिया।
अब इस वर्ष पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही होंगी। परीक्षाओं को रद्द कराने में अहम भूमिका निभाने पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा का फरीदाबाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अंबाला स्थित मुख्यालय पर जाकर उनका धन्यवाद किया। इनमें फरीदाबाद फेडरेशन के जिला प्रधान विमल पाल, महासचिव प्रदीप गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश मदान इत्यादि स्कूल संचालक शामिल रहे।