January 23, 2025

फरीदाबाद: 23 से 25 फरवरी तक बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति, इन हिस्सों के लोगों को होगी परेशानी

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ और एनआईटी के अधिकांश हिस्सों में 23 से 25 फरवरी तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की राह में आ रही रेनीवेल की लाइन नंबर दो शिफ्ट की जाएगी। दो दिन तक इस लाइन से जुड़े सेक्टर व कालोनियों के हजारों परिवार को पेयजल सप्लाई नहीं मिल सकेगी। इस दौरान लोगों को समस्या हो सकती है।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की रेनीवेल की 900 एमएम पाइप लाइन नंबर दो को सेक्टर-दो बल्लभगढ़ के सामने से शिफ्ट किया जाएगा। एफएमडीए अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से दो दिन का पानी पहले ही स्टोर कर लें। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है, क्योंकि निगम ने मदद के नाम पर केवल विकल्प दिया है। लोगों को अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

इन क्षेत्रों में बंद रहेगी पेयजल आपूर्ति
जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ सेक्टर-तीन, सेक्टर-सात, सेक्टर-आठ, सिही गांव, सेक्टर-24, तिरखा कालोनी, शिव कालोनी, भगत सिंह कालोनी, धोबी घाट, चावला कालोनी, भीकम कालोनी, मुजेसर गांव सहिन अन्य क्षेत्रों में भी दो दिनों तक पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इस संबंध में एफएमडीए के अधिकारियों ने जानकारी दी है।