January 22, 2025

Faridabad: अवैध हथियार मिलने पर दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया काबू

अवैध हथियार मिलने पर आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अवैध हथियार के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गौराव मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के गांव सिंगनी का रहने वाला है तथा वर्तमान में मीठापुर दिल्ली में रह रहा है। वहीं राहुल मूल रुप से पंजाब के लुधियान का रहने वाला है और वर्तमान में जेतपुर दिल्ली में रह रहा है।

आरोपी गौरव के विरुद्ध थाना पल्ला व राहुल के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी आपस में दोस्त है तथा दोनों एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में दिल्ली की साकेत जेल में पिछले 7 साल से बंद थे और वर्ष 2023 में जमानत पर जेल से बाहर आये हैं। गौरव व राहुल ने करीब एक माह पहले ही अपने एक दोस्त से दोनों देसी पिस्तौल व कारतूस खरीदे थे।