November 25, 2024

Faridabad Corona Update: जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, सामने आए 1232 नए मामले

Faridabad/Alive News: जिला में आज रविवार को कोरोना वायरस के 1232 मामले पॉजिटिव आए इस दौरान 1183 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई है। रविवार को जिला में रिकवरी रेट भी 89.74 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव के 211 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 11373 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 11584 हो गई है।

जिला में पिछले 24 घंटे में 3226 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1414698 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 119941 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1290568 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिला में 3217 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में 11 केस वेंटिलेटर और 34 केस ऑक्सीजन पर है।

जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.48 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 89.74 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 9.66 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।