November 23, 2024

फरीदाबाद: सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम, सरकारी अधिकारियों की लगी ड्यूटी

Faridabad/Alive News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अन्तर्गत सामान्य पात्रता परीक्षा सीईटी की परीक्षा के लिए 4 नवंबर से 6 नवंबर तक कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए। परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी रूप से नकल रहित परीक्षा का संचालन करने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सजग एवं सतर्क है।

जिला फरीदाबाद में होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा के संचालन के लिए स्टेनो रूम, उपायुक्त कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से दूरभाष नंबर 0129-2227922 पर संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम पर अधिकारियों व कर्मचारियों की परीक्षा की समाप्ति तक ड्यूटी लगाई गई है।

रविन्द्र रतनाकर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी एक (9971174418) कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी और सतीश सांगवान को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (9212820851) व क्लर्क रवि को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय (9711377171) पर ड्यूटी लगाई गई है।