Faridabad/Alive News: एनआईटी के तिकोना पार्क स्थित श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को कुछ युवकों ने शिव की मूर्ति पर पथराव कर दिया। इससे मंदिर का पूजा स्थल क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया और महासचिव संजय वाधवा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह श्रद्धालु मंदिर में आए तो पाया कि पूजा स्थल क्षतिग्रस्त था। किसी ने ईंट-पत्थर फेंककर मूर्तियों को तोड़ने की कोशिश की थी। मंदिर के पदाधिकारियों का आरोप है शरारती तत्वों ने पूजा स्थल को क्षतिग्रस्त किया है। उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी पहचान
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, आरोपियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शिकायत लेकर ली है और अज्ञात युवको की जांच शुरू कर दी है।