Faridabad/Alive News: जसाना गांव की छोटी सरकार यानी सरपंच को लेकर ब्लाक डेवलपमेंट और पंचायत अधिकारी यानी बीपीडीओ किन्ही कारणों से चुनाव कराने के इच्छुक नही दिखाई दिये। पंचायत के सदस्यों और ग्रामीणों को 19 नवंबर का समय देकर मंगलवार को खुद कार्यालय से गायब हो गए।
ग्रामीण सभी पंचायत मेंबर को साथ लेकर दिये गए समय अनुसार बीते मंगलवार को बीपीडीओ कार्यालय सेक्टर 16ए पहुंच गए थे लेकिन अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद थे। ग्रामीणों ने तीन घंटे इतजार किया लेकिन अधिकारी कार्यालय चुनाव कराने नही पहुंचे। इसको लेकर ग्रामीणों और 9 मेंबर में से सात मेंबर में अधिकारी की कार्यशैली को लेकर रोष था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी चुनाव नही कराना चाहते और वह राजनीति दबाव में है।
जबकि 9 मेंबर में से सात मेंबर ने अपने गांव के लिए सरपंच का चुनाव कर लिया लेकिन आज बीपीडीओ ने सभी ग्रामीणों को तो सरपंच चुनाव के लिए अपने दफ्तर बुला लिया लेकिन खुद दफतर से नदारद हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पूर्व सरपंच को उपायुक्त फरीदाबाद ने किन्ही कारणों से बर्खास्त कर दिया था, जिसके चलते उनके गांव के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अब सभी गांव के 9 मेंबर में से ही सरपंच चुना जाना है जिसमें से 7 मेम्बरों ने मिलकर अपने सरपंच का चुनाव कर लिया है और मंगलवार को बीपीडीओ कार्यालय में इसी के चलते आए पहुंचे थे।
वहीं, जब इस मामले में बीपीडीओ से फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह सरकारी काम से निकल गये थे, उसके बाद ग्रामीण कार्यालय पहुंचे है। चुनाव को लेकर बात की जायेगी।