April 21, 2025

फरीदाबाद: नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस की कार्यवाही से नाराज लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: बुधवार को जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रवासी नेता और आजाद नगर झुग्गी संघर्ष समिति के पाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने आजाद नगर में सार्वजनिक शौचालय में सुधार और घर घर शौचालय बनवाने की मांग की।

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता संतोष यादव ने बताया कि आजाद नगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले को 3 महीने बीत चुके है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस करवाई नहीं की है। पुलिस द्वारा ठोस करवाई न करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर तीन घंटे विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही के लिए जिला के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।

लोगों ने की शौचालय बनवाने की मांग
आजाद नगर संघर्ष समिति के प्रधान संजय मौर्य ने बताया लोगों के इस्तेमाल के लिए सार्वजनिक तौर पर एक ही शौचालय वह भी कंडम अवस्था में है उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। शौचालय होगा तो बहन बाटियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ झुग्गी में शौचालय बनवाने की मांग की।