January 6, 2025

Faridabad : सीए के एक छात्र पर तलवार से हमला और सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी, छात्र घायल

Faridabad/Alive News: सोमवार को तिलपत क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट के दौरान चाटर्ड अकाउंटेंट (सीए) के एक छात्र पर तलवार से हमला कर दिया। सिर पर बीयर की बोतल भी फोड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पल्ला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिला, गांव रमौली निवासी अमित झा (21) ने बताया कि तिलपत में परिवार के साथ किराए पर रहता है और सीए की पढ़ाई कर रहा है। 17 सितंबर को पल्ला अपने भतीजे से मिलने गया था। रास्ते में उसे रवि, दलीप, सोनू, ढिल्ला, एलियन, विक्की भाटी, हैप्पी, योगेश भाटी व अन्य ने उसे रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाश उससे मोबाइल और पैसे छीनने लगें। लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिर पर बीयर की बोतल भी मारी। बेहोश होकर वह जमीन पर गिर गया। जब तक आसपास के लोग पहुंचते, सभी जेब से सात हजार रुपये निकालकर फरार हो गए।