January 23, 2025

स्वामी धर्मानन्द स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

फरीदाबाद : झाड़सेंतली स्थित स्वामी धर्मानन्द स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बारहवीं के छात्र-छात्राओं को ग्यारहवीं के छात्रों ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रताप ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

swami dharmanand school

इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफल होने का आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई पूरी लगन और ईमानदारी से करे, इसके साथ ही परीक्षा को लेकर किसी तरह का स्ट्रेस अपने दिमाग में न रखे।

उन्होंने कहा कि छात्र लगन एवं मेहनत की बदौलत अपने लक्ष्य को पा सकते है। इस मौके पर ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सभी का मनमोह लिया। इसके पश्चात स्कूल के जूनियर्स छात्रोंं ने सीनियर्स को टाईटल और उपहार सम्मान स्वरूप दिया। इस दौरान मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल का चुनाव स्कूल के अध्यापकों द्वारा किया गया।