December 24, 2024

नवोदय विद्या निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

Faridabad/Alive News: डबुआ-गाजीपुर रोड स्थित नवोदय विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी।

विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के छोटे भाई एवं मिलन ग्रुप के संचालक करमचंद शर्मा पहुंचे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक सुरेश कौशिक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डबुआ बैंक प्रबंधक अपराजिता सिंह, एनआईटी बैंक के प्रबंधक खुशबू सक्सेना मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि पंडित करमचंद शर्मा ने बच्चों को कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाने पर अपने आप को जिम्मेदारी के साथ पढ़ाई को जारी रखने के लिए कहा सुरेश कौशिक ने बच्चों को सम्मानित तरीके से मां-बाप का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। अपराजिता सिंह और खुशबू सक्सेना ने अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. के शर्मा व प्रबंधक बृजमोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।