January 6, 2025

युवा वोटर पर प्रभाव रखने वाले यूपीएससी के फेमस टीचर आप में हुए शामिल

यूपीएससी के फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की राजनीति में इंट्री हो गई है.

Delhi/Alive News : यूपीएससी के फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की राजनीति में इंट्री हो गई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं. ‘आप’ में शामिल होने पर अवध ओझा ने कहा,”अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं कुछ कहना चाहता हूं. यदि मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा. राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही मेरी प्राथमिकता है.

दिल्ली विधानसभा के चुनाव करीब हैं और ऐसे में अटकलें हैं कि वह दिल्ली में ‘आप’ के टिकट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के लिए अवध ओझा जी का समर्पण सभी के लिए प्रेरक है. आज करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत ओझा जी का आम आदमी पार्टी में शामिल होना मेरे लिए बेहद उत्साह भरा क्षण है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओझा जी के AAP में आने से देश की शिक्षा मजबूत होगी. ओझा जी ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोजगार दिलाया और उन्हें जीवन जीने के लायक बनाया है.