December 27, 2024

मशहूर सिंगर ने जताई ‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने की इच्छा

वेटरन संगीतकार-गायक ए आर रहमान भी ऑस्कर 2023 के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इसी बीच गायक ने ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जान फैंस खुशी से झूम उठे हैं। गौरतलब हो कि ए आर रहमान ‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के सदस्य भी हैं।

एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। गाने की टक्कर हॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स लेडी गागा और रिहाना से है। इसी बीच एआर रहमान ने तेलुगू गाने को अपना समर्थन दिया है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए वेटरन सिंगर ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि नाटू-नाटू पुस्कार जीते। मैं चाहता हूं कि वे ग्रैमी भी जीते, क्योंकि हममें से किसी के लिए कोई भी पुरस्कार भारत को ऊपर उठाएगा और हमारी संस्कृति की एकाग्रता अधिक हो जाएगी।’

ए आर रहमान ने इस साल की शुरुआत यानी जनवरी महीने में एक गीत लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘मैंने सोचा था कि भारत को नामांकन मिलने की शुरुआत दस साल पहले ही हो जाएगी। हम 12 साल लेट हो गए हैं। यह भारत से हर साल होना चाहिए क्योंकि हम 1.3 अरब लोगों का देश हैं और फिल्म निर्माण के हर पहलू में अद्भुत प्रतिभाएं हैं। अधिकांश फिल्में प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं करती हैं। कम से कम आरआरआर के निर्माताओं पास इसे बाहर रखने की बात थी। अगर आपकी फिल्म को कोई नहीं जानता है, तो उसे कौन वोट देगा? मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मैं चाहता हूं कि वे जीतें।’

जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि नाटू-नाटू गाने ने पहले ही सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। पिछले दो दशकों में यह पहली भारतीय फिल्म है जिसे अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। नाटू-नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है। वहीं, ए आर रहमान की बात करें तो वो दो बार ऑस्कर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।