New Delhi/Alive News : बीते मंगलवार की रात को प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार कोलकाता के एक मंच पर संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति देते समय गायक की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद वह होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गायक केके के परिजन कोलकाता पहुंच चुके हैं। अब से थोड़ी ही देर में एसएसकेएम अस्पताल में केके का पोस्टमार्टम शुरू होगा। इन सबके बीच केके के निधन के बाद कुछ चौकाने वाले सच सामने आए है। बताया जा रहा है कि जब केके अस्पताल पहुंचे तब उनके सिर पर चोट के निशान थे। हालांकि, इन सभी बातों पर से पोस्टमार्टम के बाद ही पर्दा उठेगा।
हालांकि, मशहूर गायक केके के निधन के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केके के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ कर सकती है।