January 23, 2025

माँ बनने के बाद दिखी फेमस एक्ट्रेस बोल्ड लुक में

बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट बिना पति रणबीर कपूर के पहली बार किसी इवेंट में नजर आई हैं। आलिया अपने पहले को-स्टार, एक्टर वरुण धवन के साथ स्पॉट हुई थीं और वो दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन की प्रेस मीट के लिए एक साथ आए थे। आलिया प्रेग्नेंसी के बाद, पहली बार इतने बोल्ड अवतार में निकली हैं और उन्हें इस तरह देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं।

हालांकि आलिया बहुत खूबसूरत लग रही थीं, पर वह खुद इसमें बहुत कम्फर्टेबल नहीं थीं। एक्ट्रेस छोटी-सी ड्रेस में अपना ऊप्स मोमेंट बचाने के लिए पूरे समय ये एक काम करती रहीं, जो कैमरे में भी कैद हो गया । आलिया भट्ट जी सिने अवॉर्ड्स की प्रेस मीट में एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आई थीं।

इस इवेंट के लिए आलिया ने बहुत प्यारी फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जो असल में एक कार्डिगन जैसा टॉप है। इस टॉप के साथ उसी मटीरियल की मिनी स्कर्ट आलिया ने पहनी हुई है। और इस वजह से वो देखने में ड्रेस जैसी लग रही है। इस ड्रेस में आलिया लग तो बहुत सुंदर रही हैं लेकिन काफी कम्फर्टेबल भी नजर आ रही हैं, खासकर कि तब जब वो बैठती हैं।