January 23, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूलों में दाखिलों का फर्जी ऑडियो, शिक्षा विभाग ने लिया कड़ा संज्ञान

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में निजी कंपनी के जरिये दाखिले करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी ऑडियो वायरल हो रहा है। जिस पर हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। निजी कंपनी के साथ समझौते की फर्जी खबर को नकारते हुए विभाग ने ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है। कैथल के उपायुक्त के जरिये यह कार्रवाई करवाई जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार निदेशक सेकेंडरी शिक्षा डॉ. अंशज सिंह के अनुसार हरियाणा सरकार या शिक्षा विभाग का किसी भी निजी संस्थान से ऐसा ना कोई समझौता हुआ है और ना ही इस तरह की कोई भी योजना प्रस्तावित है। जिस चिराग योजना का वायरल ऑडियो में जिक्र किया गया है, उसके लिए किसी भी तरह का कोई सर्वे विभाग की ओर से नहीं करवाया जा रहा।

शिक्षा निदेशालय किसी के भी साथ सरकारी और निजी स्कूलों में दाखिलों को लेकर कोई समझौता नहीं कर रहा। चिराग योजना के तहत विभाग खुद दाखिले करवाता है। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के दाखिले करवाए जाते हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के एवज में सरकार ने फीस प्रतिपूर्ति का प्रावधान किया हुआ है।