December 23, 2024

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने नाइजीरियन व्यक्तियों के फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले आरोपी राहुल, एमएलए की फर्जी मोहरे बनवाने वाले आरोपी संजय और नाईजीरियन के फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाली महिला को गिफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल तथा संजय का नाम शामिल है। आरोपी संजय दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है। जिसकी नेहरू प्लेस में मोहर बनाने की दुकान है। आरोपी राहुल जो रोहतक के गांव कांधला का रहने वाला है और बड़खल तहसील में पिछले 1 वर्ष से आधार कार्ड बनाने का प्राइवेट तौर पर काम कर रहा था। आरोपी की बीपीटीपी एरिया की बिहारी मार्केट में आधार कार्ड बनवाने का सीएचसी सैंटर खोला है। आरोपी राहुल से नाईजीरियन महिला अपने नाइजीरियन दोस्तो के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए सम्पर्क किया था।

आरोपी राहुल पुत्र मुकेश निवासी गांव कांधला थाना सांपला जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है। जो आरोपी राहुल ने बताया कि वह 1 साल से बड़खल तहसील में आधार कार्ड बनाने का कार्य करता है जो इसी दौरान करीब 1 माह पहले आरोपी राहुल की मुलाकात एक कृष्टी नाम की नाइजीरियन महिला से हुई। जिसने कहा कि इसके पास कोई आईडी नहीं है। अगर आप उनकी आईडी बना दो तो मैं आपको ढाई हजार रुपए एक आधार कार्ड के दूंगी। आरोपी राहुल ने नेहरु प्लेस में मोहरे बनाने वाले संजय की दुकान पर जाकर ज्यादा पैसे देकर एमएलए नीरज शर्मा के नाम की मोहर बनवाई।

गिरफ्तार आरोपी राहुल से की गई पूछताछ के आधार पर नीरज शर्मा की मोहरे बनवाने वाले आरोपी संजय कुमार पुत्र परशुराम निवासी 8681 मदनपुर खादर न्यू दिल्ली को गिरफ्तार किया। जिससे मोहर बनाने की मशीन बरामद की। जिसको अदालत पेश करके नीमका जेल भेजा जा चुका है।