Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को जिले के करीब 79 केंद्रों पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इंग्लिश विषय की परीक्षा दी। पेपर आसान आने से विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी और कक्षा दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी यानी शुक्रवार से शुरू हो रही है। बृहस्पतिवार को बारहवीं कक्षा की इंग्लिश विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। विद्यार्थियों को जांच के बाद परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति दी गई। केंद्र पर किसी भी प्रकार की मुद्रित या लेखन सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं थी। सभी केंद्रों पर अध्यापक और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विद्यार्थियों ने परीक्षा आयोजित हुई।
एनआईटी एक स्थित राजकीय विद्यालय में बने केंद्र से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थी आशुतोष ने पेपर को आसान बताया। उन्होंने कहा कि पूरा पेपर किया है 90 तक तो मिल ही जायेंगे। वहीं रोशनी ने बताया कि इंग्लिश का पेपर बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं था। सभी प्रश्न सिलेबस में से आए थे। थोड़ा सा समय व्याकरण के प्रश्नों के जवाब देने में लगा। बाकी पेपर अच्छा आया था। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि जिला में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 79 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। सभी केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा के लिए अधिकारियों और अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है।