January 22, 2025

F.M.S. स्कूल में ‘Hand washing day’ आयोजित

Alive News Photo : F.M.S. स्कूल में 'Hand washing day' पर छात्रों को हाथ धोने के तरीके बताती टीचर्स
Alive News Photo : F.M.S. स्कूल में ‘Hand washing day’ पर छात्रों को हाथ धोने के तरीके बताती टीचर्स

फरीदाबाद : सेक्टर-31 फरीदाबाद माॅडल स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में ‘हस्त स्वच्छता दिवस’ बड़े हर्ष, उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ कार्टून चलचित्रों के माध्यम से किया गया, जिसमें अपनें हाथों को साफ रखने का महत्व दर्शाया गया।

कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नन्हें-नन्हें बच्चों को समझाया गया कि किस प्रकार हाथों को साफ रख कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सकता है एक नाटिका के द्वारा इस उदेश्य की प्रस्तुति की गई व हाथ धोने का सही ढंग बताकर उनके हाथ धुलवाए गए व भविष्य में भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित किया।

यह सारा कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या शषि बाला की अध्यक्षता में किया गया। उन्होनें भी बच्चों को प्रतिदिन अपने हाथ साफ रखने के लिए समझाया।