December 25, 2024

” फाउंडेशन हम” के प्रयास से नेत्रदान

Kurushetra/Alive News : हम फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रयास से सेक्टर 13 निवासी विवेक शर्मा द्वारा अपनी माता ललिता शर्मा के मरणोपरांत नेत्रदान करवाया गया। ललिता शर्मा का देहांत हृदय गति रूकने के कारण हुआ था।

हम फाउंडेशन के स्वयं सेवकों द्वारा परिवार से सम्पर्ककर उन्हें नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उनकी आंखें केशव नेत्र बैंक को दान की गई।उनके नेत्रदान के बाद दो व्यक्ति दुनिया को देख सकेंगे।

संस्था की श्री मति संतोष गुलाटी ने बताया कि संस्था लोगों को मरणोपरांत नेत्रदान व अंगदान करने के लिए जागरूक कर रही है। ताकि उनके इस दान से किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी मिल सके।