December 26, 2024

चालक और परिचालकों के लिए आई टेस्ट कैम्प का आयोजन

Faridabad/ Alive News: सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत समीरपाल सरो, आईएएस, उपायुक्त, फरीदाबाद के आदेशानुसार, आशुतोष राजन एचसीएस, सचिव आरटीए के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डाo एमपी सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करने हेतु हरियाणा रोडवेज, बल्लबगढ में कार्यरत बस कन्डक्टर और ड्राईवर की आंखों का टेस्ट करने हेतु आई टेस्ट कैम्प सिविल अस्पताल, फरीदाबाद के साथ लगाया, जिसका विधिवत उदघाटन राजीव नागपाल, महाप्रबन्धक, हरियाणा रोडवेज ने किया। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, सहसचिव कार्यालय सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद, नानक चन्द चीफ इन्सपैक्टर आई स्पेशलिस्ट डाo निधि व डाo ललित भी मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डाo एमपी सिंह ने कहा कि समय रहते हुए यदि दृष्टि दोष का पता चल जाता है तो भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस अवसर पर राजीव नागपाल, महाप्रबन्धक ने डॉक्टरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बस चालक की यदि दृष्टि ठीक नहीं है और गाड़ी चलाने के काबिल नहीं है तो कृपया हमारे ऑफिस में लिखित में सूचना दें ताकि गाड़ी में बैठी हुई 55 सवारियों का जानमाल का नुकसान ना हो।
डाo निधि व डाo ललित ने 58 लोगों के आंखों की जांच जरूरतमंदों को दवाइयां लिखी और चश्मे बदले। कुछ बस ड्राईवर जिनकी उम्र 55 साल से ऊपर की थी जिनका शुगर लेवल बढा हुआ था या पहले जो आंखे बनवा चुके थे उनको सावधानी बरतने की हिदायत दी।
उपायुक्त, समीरपाल सरो का कहना है कि बस में अनेकों परिवार यात्रा करते हैं उनको गन्तव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाना जिला प्रशासन का काम है इसलिए प्रशासन समय-समय पर परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार चालक और परिचालकों के लिए आई टैस्टअप कैम्प, हैल्थ चैकअप कैम्प व जागरूकता कार्यक्रम प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के साथ मिलकर व रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी के साथ मिलकर पर करते रहते हैं।