February 24, 2025

महंगाई रूपी डायन ने लोगों का किया जीना दुश्वार : अशोक तंवर

Faridabad/Alive News : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर ने महंगाई के मुद्दे पर आज भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से तंवर इतने आहत दिखे कि उन्होंने गुडईयर चौक से बल्लभगढ़ अनाज मण्डी तक बैलगाड़ी पर सवार होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया।

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। हालात यह पैदा हो गए है कि आम गरीब आदमी को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।

हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर ही तोडक़र रख दी है वहीं जीएसटी ने व्यापारियों को सडक़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, सत्यवीर डागर, नेत्रपाल अधाना, दिनेश चंदीला, एस.एल. शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।